scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएयर फ्रांस-केएलएम समूह मई में भारत से साप्ताहिक उड़ानों को बढ़ाकर 30 करेगा

एयर फ्रांस-केएलएम समूह मई में भारत से साप्ताहिक उड़ानों को बढ़ाकर 30 करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) एयर फ्रांस-केएलएम समूह ने सोमवार को कहा कि वह भारत से अपनी नियमित उड़ानों की संख्या को मई में बढ़ाकर प्रति सप्ताह 30 करेगा। अप्रैल में प्रति सप्ताह 20 उड़ानों का परिचालन होगा।

कोविड-19 महामारी की वजह से दो साल से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन बंद था। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रविवार से फिर शुरू हुई हैं। इन दो वर्षों की अवधि के दौरान द्विपक्षीय एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत, फ्रांस और नीदरलैंड सहित चुनिंदा देशों के बीच सीमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन कर रहा था।

एयरलाइन ने बयान में कहा, परिचालन फिर शुरू होने के बाद एयर फ्रांस और केएलएम भारत से उड़ानों में लगातार वृद्धि करेंगी। इसकी शुरुआत अप्रैल में 20 साप्ताहिक उड़ानों के साथ होगी और मई में इन्हें बढ़ाकर 30 साप्ताहिक उड़ानें किया जाएगा।

एयर फ्रांस चार स्थानों- बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली और मुंबई से उड़ानों का संचालन करेगी। वहीं केएलएम दिल्ली और मुंबई से उड़ानों का संचालन करेगी।

एयर फ्रांस-केएलएम के महाप्रबंधक (भारतीय उपमहाद्वीप), जीन नोएल रॉल्ट ने कहा, ‘‘भारत.. एयर फ्रांस और केएलएम के लिए एक रणनीतिक बाजार है। हम तेज पुनरुद्धार की उम्मीद कर रहे हैं जिससे उद्योग को मदद मिलेगी।’’

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments