scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतहवाई अड्डों पर सेलेबी के कर्मचारियों को एआईएएसएल, अन्य कंपनियों ने भर्ती करना शुरू किया

हवाई अड्डों पर सेलेबी के कर्मचारियों को एआईएएसएल, अन्य कंपनियों ने भर्ती करना शुरू किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) हवाई अड्डे पर जमीनी रखरखाव करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की एआईएएसएल, बर्ड वर्ल्डवाइड फ्लाइट सर्विसेज और इंडो थाई जैसी कई कंपनियां विभिन्न हवाई अड्डों पर सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया के कर्मचारियों को भर्ती कर रही हैं और नए हवाई अड्डा प्रवेश पास जारी किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर सेलेबी के लिए सुरक्षा मंजूरी रद्द किए जाने के कुछ घंटों बाद, नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि यात्रियों के साथ-साथ माल ढुलाई की निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रभावित हवाई अड्डों पर व्यवस्था की गई है।

मंत्रालय ने यह भी कहा था कि यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि सेलेबी के साथ काम करने वाले कर्मचारी बने रहें और अपना योगदान देना जारी रखें। भारत में सेलेबी के 10,000 से अधिक कर्मचारी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एआईएएसएल), एआईएसएटीएस, बर्ड वर्ल्डवाइड फ्लाइट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और इंडो थाई एयरपोर्ट मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड समेत कई अन्य कंपनियां सेलेबी के कर्मचारियों को भर्ती कर रही हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों को एयरपोर्ट एंट्री पास (एईपी) सेलेबी के नाम से जारी किए गए थे और अब उन्हें उस कंपनी के नाम से नए एईपी जारी किए जा रहे हैं, जिसने उन्हें शामिल किया है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने नए एईपी जारी करने के लिए 19 मई तक की समयसीमा तय की है।

सेलेबी नौ हवाई अड्डों – मुंबई, दिल्ली, कोचीन, कन्नूर, बैंगलोर, हैदराबाद, गोवा (जीओएक्स) तथा अहमदाबाद और चेन्नई पर सेवाएं प्रदान कर रही थी।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments