नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) ने फसलों की कटाई के बाद की प्रबंधन सुविधाओं के निर्माण से जुड़ी परियोजनाओं के लिए 30,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
जुलाई 2020 में गठित एआईएफ फसल कटाई के बाद के बुनियादी ढांचे और सामुदायिक कृषि संपत्तियों के निर्माण के लिए एक वित्तपोषण सुविधा है। एक सरकारी बयान के मुताबिक, इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2025-26 तक एक लाख करोड़ रुपये वितरित किए जाने हैं और ब्याज सहायता और ऋण गारंटी सहायता वर्ष 2032-33 तक दी जाएगी।
बयान में कहा गया, ‘‘एआईएफ के लागू होने के ढाई साल के भीतर एआईएफ के तहत 15,000 करोड़ रुपये की स्वीकृत राशि के साथ कृषि बुनियादी ढांचा क्षेत्र में परियोजनाओं के लिए 30,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए गए हैं।’’
एआईएफ किसानों, कृषि-उद्यमियों, किसान समूहों जैसे किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ), स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) और संयुक्त देयता समूहों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है। इससे देश में फसल कटाई के बाद के बुनियादी ढांचे का निर्माण और सामुदायिक कृषि संपत्ति का निर्माण करने का लक्ष्य है।
एआईएफ के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय विभिन्न अंशधारकों के बीच कई सम्मेलनों एवं कार्यशालाओं का आयोजन करता रहा है।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
