नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) भारत का कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जुलाई के दौरान 30 प्रतिशत बढ़कर 9.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया। एक सरकारी बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई है।
वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि वर्ष 2022-23 में कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के लिए 23.56 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
वाणिज्यिक आसूचना और सांख्यिकी महानिदेशालय (डीजीसीआईएंडएस) के आंकड़ों का हवाला देते हुए बयान में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान फलों और सब्जियों के निर्यात में चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
वर्ष 2022-23 के पहले चार महीनों में बासमती चावल के निर्यात में 29.13 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इसका निर्यात अप्रैल-जुलाई, 2021 के 1.21 अरब डॉलर से बढ़कर अप्रैल-जुलाई, 2022 के दौरान 1.56 अरब डॉलर हो गया।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान गैर-बासमती चावल का निर्यात 9.24 प्रतिशत बढ़कर 2.08 अरब डॉलर हो गया।
इसी तरह चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में डेयरी उत्पादों का निर्यात 61.91 प्रतिशत बढ़कर 24.7 करोड़ डॉलर का हो गया।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.