अनंतपुरामु (आंध्र प्रदेश), 27 मई (भाषा) गैस वितरण कंपनी एजी एंड पी प्रथम अनंतपुरामु जिले में पाइप के जरिये घरों में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति का वितरण ढांचा तैयार करने के लिए अगले पांच साल में 400 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
कंपनी के क्षेत्रीय प्रमुख जी ए वेंकटेश ने कहा कि अनंतपुर शहर में गैस आपूर्ति बढ़ाने के लिए गैस स्टेशन स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि कंपनी ने पड़ोसी राज्य कर्नाटक के सिरा से अनंतपुरामु जिले के हिंदूपुर तक प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का काम शुरू कर दिया है।
वेंकटेश ने कहा, ‘‘यह परियोजना घरों में हर समय पाइप के जरिये गैस की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी और इस क्षेत्र में औद्योगिक जरूरतों को भी पूरा करेगी। इससे स्वच्छ ऊर्जा में योगदान होगा। कंपनी वर्तमान में जिले में छह सीएनजी स्टेशनों से क्षेत्र के वाहनों के लिए लगभग 1,000 किलोग्राम प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करती है।’’
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.