नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) दिल्ली सरकार द्वारा कोविड-19 से संबंधित सभी अंकुशों को हटाने के साथ राष्ट्रीय राजधानी के कारोबारियों को अब ‘अंधेरी सुरंग के अंत में रोशनी’ दिखाई दे रही है। महामारी की वजह से पिछले दो साल के दौरान राजधानी के व्यवसायों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
कारोबारियों और व्यापार संगठनों को उम्मीद है कि मार्च का महीना उनके लिए काफी अच्छा रहेगा। इसकी वजह यह है कि अब दिल्ली में रेस्तरां, बार, सिनेमाघर और अन्य प्रतिष्ठान पूरी तरह खुल चुके हैं।
महामारी की कई लहरों से दिल्ली की आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई थीं। मॉल से लेकर रेस्तरां, सिनेमाघर और अन्य कारोबार क्षेत्र कई माह तक पूरी तरह बंद रहे थे। कोविड-19 के मामले घटने के बाद व्यवसायों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ परिचालन की अनुमति दी गई थी।
भारतीय राष्ट्रीय रेस्तरां संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष कबीर सूरी ने कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि मार्च में कोविड-पूर्व का 80 से 85 प्रतिशत तक कारोबार बहाल हो जाएगा।
दिल्ली में लगभग 96,000 भोजनालय हैं। ये संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों में हैं।
सूरी ने कहा, ‘‘हम बहुत खुश हैं। 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करते हुए दो साल से अधिक समय हो गया है। अब हम सामान्य रूप से काम कर सकते हैं। यह सरकार का एक बहुत ही सकारात्मक कदम है। हम इसके लिए सरकार के आभारी हैं।’’
उन्होंने कहा कि पिछले दो साल रेस्तरां और भोजनालयों के लिए ‘विनाशकारी’ रहे हैं, लेकिन अब वे ग्राहकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहे हैं।
दिल्ली के कारोबारी काफी समय से इन प्रतिबंधों को हटाने की मांग कर रहे थे।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की शनिवार को हुई बैठक में सोमवार से सभी कोविड प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया गया।
इस घोषणा का मतलब है कि रात का कर्फ्यू हटा लिया गया है, बाजार रात 10 बजे तक खुले रह सकते हैं। रेस्तरां, बार, कैफे और सिनेमाघर 100 प्रतिशत क्षमता पर परिचालन कर सकते हैं।
दिल्ली में 22 मार्च, 2020 को पहली बार अंकुश लगाए गए थे। उस समय जनता कर्फ्यू लगाया गया था। 24 मार्च, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की थी। सिर्फ आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन के दौरान छूट मिली थी।
सूरी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें मार्च को एक मजबूत पुनरुद्धार की अवधि के रूप में देखना चाहिए। इस अवधि में कम से कम 80 से 85 प्रतिशत कोविड-पूर्व कारोबार हासिल होना चाहिए।’’
नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रमुख अतुल भार्गव ने कहा कि अगर कोई अड़चन नहीं आती है, तो वे अगले एक या दो माह में कारोबार में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं।
पीवीआर लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौतम दत्ता ने कहा कि यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण समय है। ‘‘कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं।’’
उन्होंने कहा कि लोगों को बड़े पर्दे के अनुभव से वंचित नहीं रखा जाना चाहिए।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट कर कहा कि सोमवार से मेट्रो सेवाएं बिना अंकुशों के साथ परिचालन कर रही हैं।
भाषा अजय अजय पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.