scorecardresearch
Tuesday, 31 December, 2024
होमदेशअर्थजगतदो दिन की राहत, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

दो दिन की राहत, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत कई राज्यों मे पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गये. साथ ही खाने-पीने के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली: दो दिन की राहत के बाद बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में जहां 0.35 पैसे प्रति की लीटर बढ़ा वहीं मुंबई में यह 0.34 और 0.37 रुपये बढ़ा. इसके साथ ही ईंधन के दाम कई राज्यों में 100 के पार पहुंच चुके हैं. इस वजह से इसका खाने-पीने की चीजों पर भी असर हो रहा है.

आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 0.35 रुपए (106.19 रुपए प्रति लीटर) और डीजल की कीमतों में 0.35 रुपए (94.92 रुपए प्रति लीटर) की वृद्धि हुई.

मुंबई में आज पेट्रोल की कीमतों में 0.34 रुपए (112.11 रुपए/लीटर) और डीजल की कीमतों में 0.37 रुपए (102.89 रुपए/लीटर) की वृद्धि हुई.

कई राज्यों में आज 100 रुपये के पार पेट्रोल के दाम है.

गौरतलब है कि पिछले दो सप्ताह में यह 14वीं बार है, जब पेट्रोल के दाम बढ़े हैं, जबकि डीजल तीन हफ्तों में 16 बार महंगा हो चुका है, हालांकि 12 और 13 अक्टूबर को दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड सात साल में पहली बार 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है.

वहीं विपक्षी दलों ने भी पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को मुद्दा बना रखा है. कल राहुल गांधी और प्रियंका दोनों इसको लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था.

सब्जियों के दाम बढ़े

पश्चिम बंगाल में लक्ष्मी पूजा से पहले कोलकाता में बारिश और तेल के दामों में बढ़ोतरी के कारण सब्ज़ियों और फलों के दाम बढ़ गए हैं.

एक व्यक्ति ने बताया, ‘सभी सब्ज़ियों के दम बढ़ गए हैं. टमाटर 100 रुपए किलो, प्याज 60-70 रुपए किलो, अदरक, लहसुन सभी सब्ज़ियों के दाम बढ़ गए हैं.’

वही कोलकाता मे पेट्रोल का दाम 106.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमतों 98.03 रुपए प्रति लीटर.

चेन्नई में भी पेट्रोल 103.31 रुपये लीटर है तो डीजल 99.26 रुपये लीटर है.

17 अक्टूबर को भी इनके दामों में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. तब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.84 और डीजल की कीमत 94.57 रुपये थी.

वही मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.77, कोलकाता में 102.70 रुपए प्रति लीटर था और मुंबई मे डीजल के दाम 102.52 रुपये, कोलकाता में 98.59 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था.


यह भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी जारी, मंत्री बोले- Covid के बाद इस्तेमाल में 10% तक हुआ है इजाफा


 

share & View comments