scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसीईओ मोहन के इस्तीफे के बाद बायजू के संस्थापक रवींद्रन कंपनी के दैनिक कामकाज संभालेंगे

सीईओ मोहन के इस्तीफे के बाद बायजू के संस्थापक रवींद्रन कंपनी के दैनिक कामकाज संभालेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) शिक्षण प्रौद्योगिकी कंपनी थिंक एंड लर्न के संस्थापक बायजू रवींद्रन कंपनी के रोजमर्रा के कामकाज संभालेंगे। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अर्जुन मोहन के इस्तीफे के बाद यह फैसला किया गया।

थिंक एंड लर्न के पास बायजू ब्रांड का स्वामित्व है।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा, बायजू रवीन्द्रन कंपनी के दैनिक परिचालन को आगे बढ़ाने के लिए और अधिक व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाएंगे।

मोहन अब एक बाहरी सलाहकार की भूमिका निभाएंगे। बदलाव के इस चरण में कंपनी तथा उसके संस्थापकों को शिक्षण प्रौद्योगिकी को लेकर अपनी विशेषज्ञता के जरिए मार्गदर्शन देंगे।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments