scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएईआरए ने मुंबई हवाई अड्डे पर यात्री उपयोगकर्ता विकास शुल्क बढ़ाया

एईआरए ने मुंबई हवाई अड्डे पर यात्री उपयोगकर्ता विकास शुल्क बढ़ाया

Text Size:

मुंबई, आठ मई (भाषा) देश में हवाई अड्डों का आर्थिक नियमन करने वाले निकाय एईआरए ने मुंबई हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर ‘इकोनॉमी’ एवं ‘बिजनेस’ श्रेणी के यात्रियों के लिए अलग-अलग यात्री उपयोगकर्ता विकास शुल्क (यूडीएफ) तय किए हैं।

भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (एईआरए) ने 16 मई, 2025 से 31 मार्च 2029 की अवधि के लिए यूडीएफ की संशोधित दरें तय की हैं।

प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सभी संबंधित हितधारकों के बीच वैमानिकी शुल्क का समान आवंटन सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। घरेलू यात्रियों के लिए यूडीएफ 175 रुपये प्रति प्रस्थान होगा।

इससे पहले, मुंबई हवाई अड्डे से अगस्त 2024 तक घरेलू यात्री पर प्रति प्रस्थान 120 रुपये शुल्क लगता था।

विज्ञप्ति के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यूडीएफ को ‘इकोनॉमी’ एवं ‘बिजनेस’ श्रेणी के यात्रियों के लिए अलग-अलग तय किया गया है। अंतराष्ट्रीय यात्रा कर रहे ‘इकोनॉमी’ वर्ग के यात्री के लिए यूडीएफ को 615 रुपये प्रति यात्री और ‘बिजनेस’ श्रेणी के लिए 695 रुपये प्रति यात्री होगा।’’

विमानन कंपनियों के लिए ‘लैंडिंग’ और पार्किंग शुल्क को भी कम कर दिया गया है। समान हवाई अड्डों पर प्रतिस्पर्धात्मक हवाई अड्डा शुल्कों को ध्यान में रखते हुए उन्हें उचित स्तर पर रखा गया है।

नियामक ने कहा कि यह दर संशोधन सुनिश्चित करता है कि विमानन संचालन अनुचित रूप से बोझिल न बने और परिचालन दक्षता को कायम रखा जा सके।

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय (सीएसएमआई) हवाई अड्डे का संचालन मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) द्वारा किया जाता है, जो अदाणी समूह के नेतृत्व वाला एक समूह है।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments