नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) कृषि रसायन कंपनी एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 100 रुपये से करीब 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 13 प्रतिशत चढ़कर 113 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। एनएसई में शेयर की शुरुआत 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 114 रुपये पर हुई।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 690.11 करोड़ रुपये रहा।
एडवांस एग्रोलाइफ के 193 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत शुक्रवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 56.85 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरे 95-100 रुपये प्रति शेयर था।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
