scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतआदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में नौ प्रतिशत बढ़कर 228 करोड़ रुपये

आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में नौ प्रतिशत बढ़कर 228 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी का शुद्ध लाभ मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में नौ प्रतिशत बढ़कर 228.1 करोड़ रुपये हो गया।

संपत्ति प्रबंधन कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 208.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में परिचालन आय 17 प्रतिशत बढ़कर 429 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 365.6 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 24 रुपये प्रति इक्विटी शेयर लाभांश देने की सिफारिश की है।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 930.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के मुकाबले 19 प्रतिशत अधिक है। इसकी कुल आय इस दौरान 25 प्रतिशत बढ़कर 1,685 करोड़ रुपये रही।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments