scorecardresearch
Tuesday, 14 October, 2025
होमदेशअर्थजगतआदित्य बिड़ला समूह का ‘पीटर इंग्लैंड’ ट्रेडमार्क पर एकमात्र अधिकारः दिल्ली उच्च न्यायालय

आदित्य बिड़ला समूह का ‘पीटर इंग्लैंड’ ट्रेडमार्क पर एकमात्र अधिकारः दिल्ली उच्च न्यायालय

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने कि आदित्य बिड़ला समूह के परिधान ब्रांड ‘पीटर इंग्लैंड’ को एक मशहूर ट्रेडमार्क बताते हुए कहा है कि इसपर कंपनी का एकमात्र अधिकार है।

न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा ने कहा कि वादी आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड ने देशभर में कई स्टोरों की मौजूदगी के साथ अपने ब्रांड का व्यापक प्रचार-प्रसार किया है। इस वजह से समूचे भारत के ग्राहक इसके ट्रेडमार्क ‘पीटर इंग्लैंड’ को अच्छी तरह पहचानते हैं।

न्यायमूर्ति पुष्करणा ने एक आदेश में कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि ट्रेडमार्क ‘पीटर इंग्लैंड’ वादी और उसके उत्पादों एवं सेवाओं का एकल स्रोत पहचानकर्ता बन गया है। यह अदालत इस तथ्य पर भी ध्यान देती है कि वादी के पास ट्रेडमार्क ‘पीटर इंग्लैंड’ पर एकमात्र और अनन्य अधिकार हैं।’’

उच्च न्यायालय ने यह आदेश ‘पीटर इंग्लैंड’ ट्रेडमार्क का प्रतिवादियों द्वारा इस्तेमाल रोकने की अपील करने वाली याचिका पर विचार करते हुए दिया है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments