इंदौर, 11 जनवरी (भाषा) आर्थिक विकास के पैमानों पर मध्यप्रदेश की तारीफ करते हुए आदित्य बिड़ला समूह के प्रमुख कुमार मंगलम बिड़ला ने बुधवार को कहा कि उनका समूह राज्य में अगले अगले पांच साल के दौरान 15,000 करोड़ रुपये के निवेश पर विचार कर रहा है।
बिड़ला ने राज्य के दो दिन के वैश्विक निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में कहा, ‘‘आदित्य बिड़ला समूह का मध्यप्रदेश से पुराना नाता है। यह हमारी जन्मभूमि न सही, लेकिन कर्मभूमि जरूर है। अब हम राज्य में अगले पांच साल के दौरान अलग-अलग कारोबार में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश के बारे में सोच रहे हैं।’’
उन्होंने बताया कि आदित्य बिड़ला समूह के राज्य में सात कारोबार चल रहे हैं और उसका कुल निवेश 60,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर चुका है।
बिड़ला ने गुजरे एक दशक में मध्यप्रदेश की उत्तरोत्तर आर्थिक प्रगति का हवाला देते हुए कहा कि राज्य ने खुद को भविष्य के लिए तैयार प्रदेश के तौर पर प्रस्तुत किया है।
उन्होंने बताया कि राज्य में 25,000 से ज्यादा कर्मचारी आदित्य बिड़ला समूह का हिस्सा हैं।
भाषा हर्ष
अर्पणा अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
