नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और एचएसबीसी इंडिया ने 10 करोड़ डॉलर के आंशिक गारंटी कार्यक्रम के लिए करार किया है।
इस समझौते का उद्देश्य देशभर में सूक्ष्म क्षेत्र के चार लाख से अधिक लोगों की मदद करना है। यह कार्यक्रम विशेषरूप से महिलाओं द्वारा संचालित सूक्ष्म उद्यमों को सहायता उपलब्ध कराएगा।
बहुपक्षीय वित्तपोषण एजेंसी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि एचएसबीसी सूक्षम वित्त संस्थानों (एमएफआई) और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को दी जानी वाली अपनी ऋण सुविधा का विस्तार करेगा। इसमें एडीबी आंशिक रूप से ऋण की गारंटी देगा।
बयान में कहा गया कि इससे एचएसबीसी की जोखिम उठाने की क्षमता और बाजार में लगाई गई पूंजी का विस्तार होगा। इससे निजी क्षेत्र के वित्तपोषण को बढ़ाने और देश में वित्तीय समावेशन में सुधार करने में मदद मिलेगी।
यह एचएसबीसी के साथ एडीबी की पहली भागीदारी है।
आंशिक गारंटी कार्यक्रम से एमएफआई को आगे कर्ज देने के लिए कोष तक पहुंच उपलब्ध होगी। महामारी के बाद एमएसएमई अपने परिचालन का विस्तार कर रहे हैं।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.