scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशअर्थजगतअडाणी विल्मर ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 940 करोड़ रुपये जुटाए

अडाणी विल्मर ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 940 करोड़ रुपये जुटाए

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) खाद्य तेल कंपनी अडाणी विल्मर (एडब्ल्यूएल) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले मंगलवार को एंकर निवेशकों से 940 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, कंपनी ने एंकर निवेशकों को 230 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 4.09 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है। इस तरह यह राशि 940 करोड़ रुपये बैठती है।

एडब्ल्यूएल अहमदाबाद के अडाणी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर समूह का 50:50 का संयुक्त उद्यम है।

फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेल बेचने वाली कंपनी ने अपने आईपीओ के आकार को 4,500 करोड़ रुपये से घटाकर 3,600 करोड़ रुपये कर दिया है।

कंपनी का आईपीओ 27 जनवरी को खुलकर 31 जनवरी को बंद होगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 218-230 रुपये प्र्रति शेयर रखा गया है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments