scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतअडाणी पावर का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 4,780 करोड़ रुपये पर

अडाणी पावर का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 4,780 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पावर लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की पहली तिमाही में कई गुना बढ़कर 4,779.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार यह जानकारी दी। इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 278.22 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

अडाणी पावर की कुल आय जून, 2022 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 15,509 करोड़ रुपये पहुंच गयी। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 7,213.21 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल खर्च आलोच्य तिमाही में 9,642.80 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,763.50 करोड़ रुपये था।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी और उसकी अनुषंगी इकाइयों के बिजलीघरों का औसत ‘प्लांट लोड फैक्टर’ (क्षमता उपयोग) 58.6 प्रतिशत रहा। कंपनी की स्थापित क्षमता 13,650 मेगावॉट है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments