नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) अदाणी पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत घटकर 2,599.23 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अदाणी समूह की कंपनी ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 2,737.24 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। लाभ में कमी का कारण एकबारगी होने वाली आय का आकलन कम किया जाना है।
अदाणी पावर ने कहा कि वित्तवर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में एकीकृत राजस्व 5.3 प्रतिशत बढ़कर 14,522 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्तवर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 13,787 करोड़ रुपये था।
वित्तवर्ष 2024-25 में शुद्ध लाभ कम होकर 12,750 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 20,829 करोड़ रुपये था। इसका कारण एकबारगी होने वाले राजस्व का आकलन कम करना और अधिक कर शुल्क है।
कुल राजस्व वित्त वर्ष 2023-24 के 50,960 करोड़ रुपये की तुलना में वित्तवर्ष 2024-25 में 10.8 प्रतिशत बढ़कर 56,473 करोड़ रुपये हो गया।
अदाणी पावर के सीईओ एस बी ख्यालिया ने बयान में कहा, ‘‘अदाणी पावर ने वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक का सबसे बेहतर परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन किया है, जो अदाणी पोर्टफोलियो कंपनियों की ताकत और मजबूती को सही ढंग से प्रदर्शित करता है।’’
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.