नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पावर ने अपने शेयरों के विभाजन संबंधी प्रस्ताव पर शेयरधारकों की मंजूरी के लिए डाक मत को लेकर नोटिस जारी किया है।
एक अगस्त, 2025 को जारी अधिसूचना के मुताबिक, कंपनी के 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर को दो रुपये अंकित मूल्य वाले पांच पूर्ण चुकता सामान्य शेयरों में विभाजित किए जाने का प्रस्ताव है।
शेयर विभाजन प्रस्ताव पर मतदान की प्रक्रिया छह अगस्त सुबह नौ बजे से शुरू होकर चार सितंबर शाम पांच बजे तक चलेगी।
दस्तावेज के मुताबिक, रिकॉर्ड तिथि एक अगस्त, 2025 को कंपनी के भौतिक या डीमैट फॉर्म में शेयर रखने वाले निवेशक इस प्रस्ताव पर ऑनलाइन मतदान कर सकेंगे।
कंपनी ने बताया कि शेयर विभाजन का उद्देश्य खुदरा निवेशकों और छोटे संभावित निवेशकों की भागीदारी बढ़ाना है।
कंपनी के निदेशक मंडल की एक अगस्त को हुई बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि शेयर विभाजन से अधिकृत, निर्गमित, सदस्यता प्राप्त और चुकता पूंजी की राशि में कोई बदलाव नहीं होगा।
शेयर विभाजन की रिकॉर्ड तिथि सदस्यों के अनुमोदन के बाद तय की जाएगी। इस प्रक्रिया के बाद कंपनी के कुल शेयरों की संख्या 2,480 करोड़ से बढ़कर 12,400 करोड़ हो जाएगी।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.