नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) अदाणी पावर को बिजली आपूर्ति के एवज में बांग्लादेश से करीब 90 करोड़ डॉलर (करीब 7,500 करोड़ रुपये) लेने हैं। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अदाणी समूह की कंपनी झारखंड के गोड्डा में स्थित बिजली संयंत्र से बांग्लादेश को आपूर्ति करती है।
अदाणी पावर के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) दिलीप झा ने तिमाही नतीजों पर चर्चा के दौरान कहा, ”अभी तक हमने (अदाणी पावर) कुल मिलाकर करीब 200 करोड़ डॉलर का बिल भेजा है। इसमें से 120 करोड़ डॉलर हमें पहले ही मिल चुके हैं। हमने 13.6 करोड़ डॉलर का एलपीएस (देर से भुगतान अधिभार) भी भेजा है।”
उन्होंने कहा कि कंपनी का बांग्लादेश पर अभी तक एलपीएस समेत कुल बकाया करीब 90 करोड़ अमेरिकी डॉलर है।
पूंजीगत व्यय योजना के बारे में झा ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 13,307 करोड़ रुपये की योजना बनाई है, जो वित्त वर्ष 2024-25 में खर्च किए गए 8,000 करोड़ रुपये से अधिक है।
अदाणी पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस बी ख्यालिया ने कहा कि कंपनी बांग्लादेश को पूरी बिजली की आपूर्ति कर रही है और कभी भी इस स्तर का कोई मुद्दा नहीं था जिसके चलते आपूर्ति रोकनी पड़े।
उन्होंने कहा कि पिछली तिमाही में बकाया राशि में लगभग 500 करोड़ रुपये की कमी आई है और कंपनी को अब जो भुगतान मिल रहा है, वह मासिक बिलिंग से अधिक है।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.