scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतअडाणी पावर ने एस्सार की 1,200 मेगावॉट की परियोजना का अधिग्रहण पूरा किया

अडाणी पावर ने एस्सार की 1,200 मेगावॉट की परियोजना का अधिग्रहण पूरा किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) अडाणी पावर ने बुधवार को कहा कि उसने एस्सार पावर की मध्य प्रदेश के महान में 1,200 मेगावॉट क्षमता की तापीय बिजली परियोजना का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एस्सार पावर एमपी लि. का अधिग्रहण 4,250 करोड़ रुपये में किया गया है। इस अधिग्रहण में पर्यावरण और उत्सर्जन मानकों के अनुपालन को लेकर अनुमानित लागत भी शामिल है।

एस्सार पावर एमपी लि. ऋण शोधन प्रक्रिया से गुजर रही है।

अडाणी पावर ने कहा, ‘‘कंपनी ने एस्सार पावर एमपी लि. (ईपीएमपीएल) की 100 प्रतिशत चुकता शेयर पूंजी और प्रबंधन नियंत्रण का अधिग्रहण पूरा कर लिया है…।’’

ईपीएमपीएल के पास मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में 1,200 मेगावॉट क्षमता की तापीय बिजली संयंत्र है।

अडाणी पावर जून, 2021 में 1,200 मेगावॉट क्षमता की परियोजना के लिये सफल बोलीदाता के रूप में उभरी थी।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments