scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमदेशअर्थजगतअडाणी समूह को रणनीतिक भागीदारों की तलाश : रिपोर्ट

अडाणी समूह को रणनीतिक भागीदारों की तलाश : रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) देश के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी का समूह अपनी दीर्घकालिक निवेश रणनीति के अनुरूप रणनीतिक भागीदारों की तलाश में है। फिच समूह की कंपनी क्रेडिटसाइट्स ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

क्रेडिटसाइट्स ने रिपोर्ट में कहा कि अडाणी समूह अत्यधिक पूंजी-गहन नए या असंबद्ध क्षेत्रों में उतर रहा है। समूह ऊर्जा से लेकर परिवहन और खनन क्षेत्रों में विस्तार कर रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘हमारा आकलन है कि समूह की कई कंपनियां आक्रामक विस्तार योजनाओं के कारण काफी अधिक कर्ज ले चुकी हैं। उनकी विस्तार योजनाओं ऋण-वित्तपोषित हैं।

क्रेडिटसाइट्स के अनुसार, अडाणी समूह आगे भी विस्तार और अधिग्रहण को जारी रखने की मंशा रखता है। विस्तार की वजह से अतिरिक्त ऋण लेने से कंपनी की कर्ज क्षमता खराब हो सकती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि हम अडाणी समूह पर कर्ज को लेकर चिंतित हैं।

रिपोर्ट कहती कि समूह अगले दशक में सीमेंट और डेटा केंद्रों के साथ नए ऊर्जा कारोबार का विस्तार करने के लिए 150 अरब डॉलर से अधिक का निवेश कर सकता है। ऐसे में समूह को अपनी दीर्घकालीन निवेश रणनीति के अनुरूप रणनीतिक इक्विटी भागीदारों की तलाश है।

भाषा अजय रिया

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments