नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) जाने माने उद्योगपति गौतम अडाणी के समूह ने राघव बहल के मीडिया उद्यम क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (क्यूबीएम) में अल्पांश हिस्सेदारी लेकर मीडिया व्यवसाय में कदम रख दिया है।
अडाणी ग्रुप और क्यूबीएम ने एक संयुक्त बयान में अल्पांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण की सूचना दी। हालांकि इस सौदे में हुए लेनदेन की रकम का खुलासा नहीं किया गया है।
क्यूबीएम कारोबार एवं वित्तीय समाचार देने वाली कंपनी है और ब्लूमबर्गक्विंट नाम के डिजिटल समाचार मंच का संचालन करती है। हालांकि अडाणी ग्रुप के क्यूबीएम से जुड़ने के साथ ही अमेरिकी कंपनी ब्लूमबर्ग मीडिया ने इस उद्यम से खुद को अलग कर लिया।
ब्लूमबर्ग मीडिया के अलग से जारी एक बयान में कहा कि वह क्यूबीएम के साथ अपने संयुक्त उद्यम से अलग हो रही है। यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि अडाणी समूह ने क्या ब्लूमबर्ग की हिस्सेदारी ली है?
अडाणी समूह बंदरगाह से लेकर बिजली क्षेत्र तक कारोबार का संचालन करता है। पिछले कुछ महीनों से समूह के मीडिया व्यवसाय में भी कदम रखने की चर्चाएं चल रही थीं।
भाषा
प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.