scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतअदाणी ग्रीन एनर्जी की परिचालन नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़कर हुई 14,528.4 मेगावाट

अदाणी ग्रीन एनर्जी की परिचालन नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़कर हुई 14,528.4 मेगावाट

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने उसकी कुल परिचालन अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़कर 14,528.4 मेगावाट होने की बुधवार को जानकारी दी।

एजीईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी सेवन लिमिटेड ने गुजरात के खावड़ा में 187.5 मेगावाट की वृद्धिशील सौर ऊर्जा परियोजना का संचालन शुरू किया है।

कंपनी सूचना के अनुसार, इस संयंत्र के चालू होने के साथ एजीईएल की कुल परिचालन अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़कर 14,528.4 मेगावाट हो गई है।

संबंधित मंजूरी के आधार पर 21 मई 2025 को सुबह आठ बजकर 11 मिनट पर यह निर्णय लिया गया कि संयंत्र को 22 मई 2025 से चालू किया जाएगा।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments