scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतअडाणी ग्रीन एनर्जी आठवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बनी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी को पीछे छोड़ा

अडाणी ग्रीन एनर्जी आठवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बनी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी को पीछे छोड़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) अडाणी ग्रीन एनर्जी बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के लिहाज से आठवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 4.48 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बाजार मूल्यांकन में अडाणी ग्रीन ने बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी को पीछे छोड़ दिया है।

अडाणी ग्रीन सोमवार को शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों की सूची में शामिल हुई थी।

बीएसई पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 4,48,050.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में आठवें स्थान पर है।

बीएसई में कंपनी का शेयर 2.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,864.75 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 5.75 प्रतिशत के उछाल के साथ 2,950 रुपये पर पहुंचा था।

बाजार पूंजीकरण के मामले में अडाणी ग्रीन ने बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी को पीछे छोड़ दिया है।

बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 4,43,685.79 करोड़ रुपये तथा एचडीएफसी का मूल्यांकन 4,31,028.49 करोड़ रुपये पर है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments