scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतअदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने लाउंज सदस्यता कार्यक्रम ड्रैगनपास के साथ समझौता समाप्त किया

अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने लाउंज सदस्यता कार्यक्रम ड्रैगनपास के साथ समझौता समाप्त किया

Text Size:

मुंबई, 15 मई (भाषा) अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने एयरपोर्ट लाउंज सेवा सदस्यता कार्यक्रम ड्रैगनपास के साथ समझौते को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है।

अदाणी समूह की डिजिटल इकाई अदाणी डिजिटल लैब्स ने पिछले सप्ताह ही ड्रैगनपास के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की थी, ताकि ‘अदाणी के प्रबंधन वाले हवाई अड्डों और उससे आगे लाउंज का एक विस्तृत नेटवर्क प्रदान किया जा सके, जिससे यात्रियों को सुविधा और एक सहज और आरामदायक लाउंज अनुभव मिल सके।’

अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, “ड्रैगनपास के साथ हमारा सहयोग, जो एयरपोर्ट लाउंज तक पहुंच प्रदान करता था, तत्काल प्रभाव से समाप्त हो गया है। ड्रैगनपास के ग्राहकों को अब अदाणी द्वारा प्रबंधित एयरपोर्ट पर लाउंज तक पहुंच नहीं मिलेगी।”

प्रवक्ता ने कहा कि ‘इस परिवर्तन से हवाई अड्डे के लाउंज और अन्य ग्राहकों के यात्रा अनुभव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।’

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments