scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशअर्थजगतअडाणी समूह से संबंधित गतिविधियों पर रखी जा रही नजर: पीएनबी

अडाणी समूह से संबंधित गतिविधियों पर रखी जा रही नजर: पीएनबी

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने सोमवार को कहा कि अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी के गंभीर आरोप लगाने के बाद अडाणी समूह पर वह करीब से नजर बनाए हुए है।

पीएनबी ने अडाणी समूह पर लगभग 7,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया हुआ है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने अडाणी समूह की कंपनियों को लगभग 7,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया हुआ है, जिसमें से 2,500 करोड़ रुपये हवाईअड्डा व्यापार से संबंधित हैं।

पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) अतुल कुमार गोयल ने तिमाही परिणामों की घोषणा करते हुए कहा, ”हमने जो भी कर्ज दिया है वह नकदी में है। कुल कर्ज में 42 करोड़ रुपये का निवेश और शेष कर्ज है।”

उन्होंने कहा कि आज की तारीख में चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि बैंक के आकार के अनुपात में बैंक का निवेश बहुत ज्यादा नहीं है। हम आगामी समय में (अडाणी समूह की) गतिविधियों पर बारीक नजर रख रहे हैं।

अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में उद्योगपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह पर ‘खुले तौर पर शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी’ में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। इस रिपोर्ट के बाद समूह को लगभग 70 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है।

अडाणी समूह ने हालांकि सभी आरोपों को खारिज करते हुए शोध कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments