scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशअर्थजगतरेलवे वेयरहाउस कर्मचारी संघ सदस्यों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सक्रिय

रेलवे वेयरहाउस कर्मचारी संघ सदस्यों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सक्रिय

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) रेलवे वेयरहाउस कर्मचारी संघ अपने सदस्यों को सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के लिए एक योजना पर काम कर रहा है। गौरतलब है कि उनके काम को असंगठित क्षेत्र के रूप में मान्यता दी गई है और इसे ई-श्रम पोर्टल की सूची में शामिल किया गया है।

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सरकारी योजनाओं के दायरे में लाने के लिए केंद्र सरकार ने ई-श्रम योजना शुरू की है।

देश में लगभग 7.50 लाख मजदूर विभिन्न स्थानों पर रैक और वैगन को चढ़ाने और उतारने का काम कर रहे हैं।

भारतीय रेलवे ट्रेड यूनियन, भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन (बीआरएमजीएसयू) ने हाल ही में आयोजित एक सम्मेलन के दौरान भारत भर में रेलवे माल शेड में कार्यरत प्रत्येक श्रमिक को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए एक योजना तैयार की।

वेयरहाउस कर्मचारी संघ के प्रवक्ता परिमल कांति मंडल ने कहा कि संघ लंबे समय से श्रमिकों के अधिकारों और लाभों की मांग कर रहा है और पोर्टल में उनका शामिल होना, एक महत्वपूर्ण कदम है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments