नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) एसीएमई समूह ने शुक्रवार को गुजरात में 50 मेगावॉट क्षमता की परियोजना के साथ पवन ऊर्जा क्षेत्र में कदम रखने की घोषणा की।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि समूह ने पवन ऊर्जा कारोबार में कदम रखा है और गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) के साथ बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।
एसीएमई वर्तमान में 12 राज्यों में सौर ऊर्जा संयंत्रों का परिचालन करती है। यह 13 राज्य बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) को बिजली की आपूर्ति करती है।
एसीएमई समूह के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) संदीप कश्यप ने कहा, ‘‘एसीएमई समूह ने अपनी पहली 50 मेगावॉट क्षमता वाली ग्रिड से जुड़ी पवन ऊर्जा परियोजना हासिल की है। यह हमारी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।’’
ग्रिड से जुड़े पवन ऊर्जा परियोजनाओं से बिजली की खरीद के लिए कंपनी को शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिये यह परियोजना हासिल हुई है।
परियोजना को पीपीए पर हस्ताक्षर के 24 महीने के अंदर चालू किया जाना है। इस परियोजना से मिलने वाली बिजली से करीब 60 लाख घरों को रोशन करने में मदद मिलेगी।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
