scorecardresearch
Tuesday, 2 September, 2025
होमदेशअर्थजगतबाजार बिगाड़ने वाली कीमत का आरोप, महाराष्ट्र के एफएमसीजी वितरक कोलगेट उत्पादों की खरीद रोकेंगे

बाजार बिगाड़ने वाली कीमत का आरोप, महाराष्ट्र के एफएमसीजी वितरक कोलगेट उत्पादों की खरीद रोकेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) कोलगेट पामोलिव के वितरकों ने 12 मई से महाराष्ट्र में कंपनी के सभी उत्पादों की खरीद को निलंबित करने का फैसला किया है। उनका आरोप है कि कंपनी त्वरित-वाणिज्य चैनल को भारी छूट दे रही है, जो सामान्य व्यापार के हित के खिलाफ है।

अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्पाद वितरक संघ (एआईसीपीडीएफ) ने बयान में कहा, ‘‘कोलगेट ब्लिंकिट, जेप्टो और इंस्टामार्ट जैसे त्वरित वाणिज्य चैनल में आक्रामक रूप से स्टॉक को आगे बढ़ा रही है और एमआरपी पर 50-60 प्रतिशत की भारी छूट दे रही है।’’

एआईसीपीडीएफ पूरे भारत में एफएमसीजी वितरकों का एक छत्र निकाय है।

इसने कहा कि यह सामूहिक कार्रवाई महीनों की ‘‘निराशा और अनसुलझी शिकायतों के बाद उठाया जा रहा है।’’

एआईसीपीडीएफ ने चेतावनी दी कि यदि कंपनी सुधारात्मक कार्रवाई शुरू करने में विफल रहती है, तो यह राज्यस्तरीय कार्रवाई जल्द ही एक राष्ट्रव्यापी अभियान में बदल सकती है, जिससे संभावित रूप से खुदरा दुकानों से कोलगेट उत्पादों को पूरी तरह से वापस ले लिया जाएगा।

फेडरेशन का दावा है कि यह 4.5 लाख से अधिक एफएमसीजी वितरकों का प्रतिनिधित्व करती है।

एसोसिएशन ने पहले भी इस मुद्दे पर एफएमसीजी कंपनियों के खिलाफ जांच की मांग करते हुए निष्पक्ष व्यापार नियामक भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से संपर्क किया था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments