scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशअर्थजगतताज़ा आंकड़ों के मुताबिक यात्री वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट जारी

ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक यात्री वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट जारी

छह वर्षों में यह तिमाही ऐसी बीती जब जीडीपी वृद्धि दर सबसे निचले स्तर पर रही और मैन्युफैक्चरिंग में सबसे न्यूनतम 0.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज़ की गई है.

Text Size:

नई दिल्ली : घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) ने सोमवार को अगस्त की बिक्री के ताजा आंकड़े जारी किए है. जिसमें कारों की घरेलू बिक्री अगस्त में 41.09 फीसदी गिरकर गत महीने भारतीय बाजार में 1,15,957 कारें बिकीं. पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,96,847 था. वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री में 22.24 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई.

मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भी गिरावट आयी है. सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री 23.55 प्रतिशत घटकर 18 लाख 21 हजार 490 यूनिट रह गई. पिछले साल अगस्त में 23 लाख 82 हजार 436 वाहन बिके थे.

आपको बता दें, छह वर्षों में यह तिमाही ऐसी बीती जब जीडीपी वृद्धि दर सबसे निचले स्तर पर रही और मैन्युफैक्चरिंग में सबसे न्यूनतम 0.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज़ की गई है. वर्ष 1997-1998 के बाद पहली बार इतनी गिरावट देखने को मिली है.

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अर्थव्यवस्था को संभालने की पुरजोर प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट की वजह से बाज़ार रफ़्तार नहीं पकड़ पा रहा है.

share & View comments