(बिजय कुमार सिंह)
अबू धाबी, 18 जून (भाषा) अबू धाबी प्रोजेक्ट्स एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सेंटर (एडीपीआईसी) ने बुधवार को 2025-2029 की अवधि के लिए एक पंचवर्षीय रणनीतिक योजना और कैपिटल प्रोजेक्ट्स रोडमैप को पेश किया।
एडीपीआईसी ने एक बयान में कहा, ‘अबू धाबी बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन’ (एडीआईएस) के मौके पर जारी की गई इस रूपरेखा का उद्देश्य अबू धाबी में रहने की क्षमता, स्थिरता और आर्थिक कल्याण को बढ़ाना है।
वर्ष 2023 में स्थापित एडीपीआईसी के पास परियोजना की निगरानी का दायित्व है।
बयान के मुताबिक, अबू धाबी के नेतृत्व के दृष्टिकोण के अनुरूप एडीपीआईसी उन सभी सरकारी पूंजी परियोजनाओं के विकास एवं आपूर्ति की देखरेख करेगी जो दीर्घकालिक वृद्धि को बढ़ावा देते हैं, जुझारूपन बढ़ाते हैं और नवाचार को बढ़ावा देते हैं।
इस रूपरेखा में अबू धाबी में रहने लायक सुविधाएं बढ़ाना और सामुदायिक जरूरतों पर ध्यान देना, निजी क्षेत्र की भागीदारी में तेजी लाना, स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करना, स्थिरता को शामिल करना और डिजिटल बदलाव को आगे बढ़ाने का उल्लेख है।
एडीपीआईसी के महानिदेशक इंजी. मैसराह महमूद ईद ने कहा, ‘‘यह रूपरेखा अबू धाबी के भविष्य को आकार देने की दिशा में एक साहसिक कदम है।’’
बयान के मुताबिक, एडीपीआईसी का लक्ष्य निजी क्षेत्र की भागीदारी को सालाना 20 प्रतिशत बढ़ाना है जिससे महत्वपूर्ण नए निवेश और कारोबारी अवसर खुलेंगे।
भाषा प्रेम
अजय प्रेम
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
