scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतआईटीआर जमा करने के अंतिम दिन करीब 34 लाख रिटर्न दाखिल

आईटीआर जमा करने के अंतिम दिन करीब 34 लाख रिटर्न दाखिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) जमा करने की अंतिम तारीख के दिन रविवार को शाम चार बजे तक करीब 34 लाख रिटर्न जमा किए जा चुके थे।

आयकर विभाग ने एक ट्वीट में बताया कि रविवार को शाम चार बजे तक 33,73,975 रिटर्न जमा किए जा चुके हैं जिनमें से 4,73,228 रिटर्न तो अंतिम एक घंटे में ही दाखिल किए गए।

इसके पहले 30 जुलाई तक 5.10 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे। इस तरह अब तक करीब 5.44 करोड़ रिटर्न जमा किए जा चुके हैं।

आयकर विभाग ने आईटीआर जमा करने के लिए 31 जुलाई की अंतिम समयसीमा तय की हुई है। विभाग करदाताओं से लगातार यह अनुरोध करता रहा है कि वे विलंब शुल्क के बोझ से बचने के लिए निर्धारित समय के भीतर रिटर्न जमा कर दें।

भाषा प्रेम

प्रेम मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments