भुवनेश्वर, 31 जुलाई (भाषा) ओडिशा के करीब 2,800 गांवों को जल्द 4जी मोबाइल संपर्क की सुविधा मिलेगी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
केंद्र सरकार की डिजिटल समावेशन नीति के तहत राज्य के कुल 2,792 गांवों को 4जी नेटवर्क के तहत लाया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि इनमें से सबसे अधिक 465 गांव कंधमाल जिले में होंगे।
अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसके लिए 27 जुलाई को मंजूरी दी है।
केंद्र ने देश के दूरदराज और मुश्किल इलाकों के 24,680 गांवों में 4जी मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 26,316 करोड़ रुपये की राशि रखी है। इस परियोजना का क्रियान्वयन बीएसएनएल करेगी। इसका वित्तपोषण यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन (यूएसओ) कोष से किया जाएगा। परियोजना लागत में पूंजीगत व्यय के लिए पांच साल का परिचालन खर्च शामिल है।
भाषा अजय अजय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.