नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ उत्तर प्रदेश में एकीकृत टाउनशिप (बस्ती) विकसित करने के लिए 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।
कंपनी में बुधवार को बयान में कहा कि उसने उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023 से पहले प्रदेश में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया है।”
अभिनंदन लोढ़ा की अगुआई वाली लोढ़ा वेंचर्स की इकाई अयोध्या, वाराणसी और गोरखपुर में आवासीय परियोजनाएं पेश करेगी। कुल राशि में से 1,200 करोड़ रुपये का निवेश सिर्फ अयोध्या में किया जाएगा।
‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ के प्रबंध निदेशक (एमडी) अभिनंदन लोढ़ा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अवसंचरना में कई गुना वृद्धि हो रही है।
अनुकूल नीतियां और बेहतरीन प्रशासन के माध्यम से कारोबार सुगमता सुनिश्चित करने के राज्य सरकार के ठोस प्रयासों के कारण प्रदेश में निवेश लाभप्रद हो गया है।
लोढ़ा ने कहा, हम राज्य के प्रमुख शहरों अयोध्या, वाराणसी और गोरखपुर में एकीकृत आवासीय टाउनशिप विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी कर रहे हैं।”
द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा मार्च, 2023 तक 1,000 करोड़ रुपये की कुल बिक्री करने की ओर बढ़ रहा है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
