scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतगुरुग्राम के एक स्कूली छात्र ने बनाया वित्तीय साक्षरता ऐप

गुरुग्राम के एक स्कूली छात्र ने बनाया वित्तीय साक्षरता ऐप

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) एक स्कूली छात्र ने हरेक व्यक्ति को अपनी आय और बचत के बेहतर ढंग से प्रबंधन में मदद पहुंचाने के इरादे से एक ‘वित्तीय साक्षरता ऐप’ विकसित किया है।

इस ऐप का विकास करने वाले 11वीं कक्षा के छात्र आर्यन जैन ने कहा कि ‘धनदनादन ऐप’ प्रत्येक व्यक्ति को अपनी आय और बचत को बेहतर तरीके से प्रबंधित करने और उनकी छोटी एवं लंबी अवधि की वित्तीय जरूरतों के बारे में जागरूक होने में मदद करेगा।

यह भविष्य की जरूरतों के लिए बचत और निवेश करने तथा एक सुरक्षित भविष्य के वास्ते धन निवेश करने के लिए सशक्त बनाने की भी कोशिश है।

गुरुग्राम के सनसिटी स्कूल में पढ़ने वाले आर्यन की अगले 75 दिनों में 7,500 भारतीयों को आर्थिक रूप से साक्षर बनाने और फिर इस मिशन को आगे बढ़ाने की योजना है।

यह ऐप एक शहरी परिवेश पर आधारित पांच एनिमेटेड वीडियो के जरिये ‘वित्तीय नियोजन’ की कई बुनियादी एवं आवश्यक उपयोगिता को हिंदी में सरल तरीके से समझाता है।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments