scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगत5जीआई मानक दुनिया भर के लिए 5जी मानकों का अभिन्न अंग होगाः टीएसडीएसआई

5जीआई मानक दुनिया भर के लिए 5जी मानकों का अभिन्न अंग होगाः टीएसडीएसआई

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) भारतीय दूरसंचार मानक निकाय टीएसडीएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि भारत में विकसित 5जी प्रौद्योगिकी मानक वैश्विक मानकों का हिस्सा बन गया है जिसे स्थानीय और दुनिया भर की कंपनियां अपनाएंगी।

5जीआई भारत की ओर से अब तक का पहला दूरसंचार प्रौद्योगिकी मानक है, जो 5जी सेवाओं के लिए वैश्विक दूरसंचार गियर मानकों में जगह हासिल करेगा।

वैश्विक मानक विकास निकाय 3जीपीपी एक कार्य योजना पर सहमत हो गया है, जो 5जीआई और 5जी में विलय करने की अनुमति देगा।

टीएसडीएसआई के अध्यक्ष एन जी सुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘यह ग्रामीण, दूरदराज के इलाकों और शहरी क्षेत्रों में कवरेज बढ़ाने के भारत के उद्देश्य को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।’’

5जीआई प्रौद्योगिकी से ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार सेवाओं को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

भाषा पाण्डेय प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments