scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगत5जी, नयी प्रौद्योगिकी भूमिकाओं में 1.5 लाख से अधिक पेशेवरों की मांग, आपूर्ति 28% कमी: टीएसएससी

5जी, नयी प्रौद्योगिकी भूमिकाओं में 1.5 लाख से अधिक पेशेवरों की मांग, आपूर्ति 28% कमी: टीएसएससी

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) 5जी, क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), बिग डेटा एनालिटिक्स जैसी नई प्रौद्योगिकी भूमिकाओं में 1.5 लाख से अधिक पेशेवरों की मांग है।

एक रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया कि इस क्षेत्र में बीते साल मांग के मुकाबले आपूर्ति करीब 28 प्रतिशत कम थी।

दूरसंचार क्षेत्र कौशल परिषद (टीएसएससी) की रिपोर्ट से पता चलता है कि 5जी और संबद्ध प्रौद्योगिकियों के लागू होने के साथ प्रतिभा की मांग-आपूर्ति का अंतर बढ़ता रहेगा।

रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले एक साल में 5जी, क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिग डेटा एनालिटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), मोबाइल ऐप डेवलपमेंट और रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन के क्षेत्र में 1.5 लाख से अधिक प्रतिभाओं की मांग थी। मांग-आपूर्ति का अंतर करीब 28 फीसदी था।

टीएसएससी ने कहा कि उसने अपने भागीदारों और हितधारकों के साथ मिलकर कौशल विकास को बढ़ावा दिया है। संस्था अगले तीन वर्षों में देशभर में एक लाख लोगों को प्रशिक्षित करने और 10 नए उत्कृष्टता केंद्र खोलने की योजना बना रही है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments