नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) विशेष रसायन बनाने वाली कंपनी एथर इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के दूसरे दिन बुधवार को 49 प्रतिशत का अभिदान मिला है।
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के तहत 93,56,193 शेयरों की पेशकश पर 45,68,996 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
खुदरा निवेशकों (आरआईआई) के लिए आरक्षित हिस्से को 67 प्रतिशत का अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित शेयरों को 39 प्रतिशत का अभिदान मिला। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में केवल 16 प्रतिशत का अभिदान मिला।
आईपीओ के तहत 627 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं। कंपनी के प्रवर्तक और अन्य शेयरधारक 28,20,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लेकर आए हैं।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 610-642 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।
एथर इंडस्ट्रीज ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 240 करोड़ रुपये जुटाए थे।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.