नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को संसद को सूचित किया कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कीटों के प्रकोप के कारण मिर्च की फसल को 40-80 प्रतिशत के लगभग नुकसान पहुंचा है।
तोमर ने राज्यसभा में अपने लिखित जवाब में कहा कि नुकसान का आकलन, पौध संरक्षण, क्वारनटाइन और भंडारण निदेशालय (डीपीपीक्यूएस), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के प्रदेश कृषि/बागवानी विश्वविद्यालय और राज्य बागवानी विभाग के विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा एक संयुक्त सर्वेक्षण में किया गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘संयुक्त सर्वेक्षण में पाया गया कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मिर्च की फसल को औसतन 40-80 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।’’
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.