नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए दाखिल 6.26 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) में से 4.5 करोड़ का निपटान कर लिया है। विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।
विभाग ने कहा कि कुल दाखिल रिटर्न में से 5.41 करोड़ का सत्यापन हो गया है और आकलन वर्ष 2021-22 (वित्त वर्ष 2020-21) के लिए 31,857 करोड़ रुपये के 1.58 करोड़ रिफंड जारी किए गए हैं।
आयकर विभाग ने ट्वीट में कहा कि चालू वित्त वर्ष में अबतक 1.97 करोड़ करदाताओं को 1.71 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए हैं।
इनमें 63,234 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड और 1.08 लाख करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर रिफंड शामिल है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बयान में कहा कि आयकर विभाग के ई रिटर्न दाखिल करने के पोर्टल पर 15 फरवरी, 2022 तक 29.8 लाख प्रमुख कर ऑडिट रिपोर्ट (टीएआर) दाखिल की गई हैं।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.