scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशअर्थजगत4जी डाउनलोड स्पीड में जियो शीर्ष पर, अपलोड में वोडाफोन आइडिया आगे : ट्राई

4जी डाउनलोड स्पीड में जियो शीर्ष पर, अपलोड में वोडाफोन आइडिया आगे : ट्राई

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो 21.1 मेगाबिट प्रति सेकंड (एमबीपीएस) की उच्चतम औसत डेटा डाउनलोड गति के साथ देश में 4जी सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों में शीर्ष स्थान पर बरक़रार है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की तरफ से मार्च, 2022 के लिए जारी ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान वोडाफोन-आइडिया (वीआईएल) और भारती एयरटेल की 4जी डाउनलोड स्पीड मामूली रूप से घटकर क्रमश: 17.9 एमबीपीएस और 13.7 एमबीपीएस रही।

हालांकि, पिछले छह महीनों में दोनों कंपनियां, 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में जियो के साथ अंतर को कम करने में सफल रही हैं।

जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड मार्च में लगभग 2.5 प्रतिशत बढ़कर 21.21 एमबीपीएस हो गई, जो फरवरी में 20.6 एमबीपीएस थी। पिछले महीने की तुलना में मार्च में वीआईएल और एयरटेल नेटवर्क ने क्रमशः 2.7 प्रतिशत और 8.6 प्रतिशत की छलांग लगाई।

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, बीएसएनएल की डाउनलोड स्पीड मार्च, 2022 के दौरान 6.1 एमबीपीएस रही।

वही वीआईएल ने मार्च में 4जी डेटा अपलोड स्पीड के मामले में शीर्ष स्थान बनाए रखा। कंपनी के नेटवर्क ने 8.2 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड दर्ज की।

डाउनलोड स्पीड उपभोक्ताओं की इंटरनेट पर मौजूद सामग्री तक पहुंच सुनिश्चित करती है, जबकि अपलोड स्पीड तस्वीर या वीडियो भेजने में मदद करती है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments