नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय एमसीए21 पोर्टल का तीसरा संस्करण मार्च में लाने की तैयारी कर रहा है।
पोर्टल का तीसरा संस्करण कंपनी कानून और सीमित दायित्व भागीदारी अधिनियम (एलएलपी) के तहत आवश्यक दस्तावेज जमा कराने एवं दाखिल करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनेगा जो विश्लेषणात्मक, कृत्रिम मेधा और मशीन लर्निंग के गुणों से लैस होगा।
एक अधिकारी ने बताया कि एमसीए21 का तीसरा संस्करण मार्च में लाया जा सकता है और इसमें भी सबसे पहले एलएलपी की सुविधा दी जाएगी।
मंत्रालय ने हितधारकों को बताया कि पोर्टल पर एलएलपी की ई-फाइलिंग के लिए नया तरीका दिया जाएगा और आगे जाकर सभी एलएलपी फाइलिंग वेब आधारित होगी।
मंत्रालय ने वेबाइट पर नोटिस में कहा, ‘‘यह एप्लिकेशन छह मार्च, 2022 को शुरू करना प्रस्तावित है।’’
भाषा
मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.