नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) ‘आधार’ कार्ड धारकों ने वित्त वर्ष 2024-25 में सत्यापन के लिए 2,707 करोड़ से अधिक लेनदेन किए जिनमें से 247 करोड़ सत्यापन अकेले मार्च महीने में ही किए गए।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, मार्च 2025 में आधार के जरिये सत्यापन की कुल संख्या (246.75 करोड़) पिछले वर्ष की इसी अवधि के साथ फरवरी 2025 में किए गए सत्यापन से भी अधिक है।
इसके साथ ही 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या यानी आधार की शुरुआत के बाद से अब तक हुए सत्यापन लेनदेन की कुल संख्या 14,800 करोड़ से अधिक हो गई है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा विकसित कृत्रिम मेधा/मशीन लर्निंग पर आधारित आधार चेहरा सत्यापन में महत्वपूर्ण वृद्धि देखने को मिल रही है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, मार्च में 15 करोड़ से अधिक ऐसे लेन-देन हुए, जो इस सत्यापन पद्धति के बढ़ते उपयोग, अपनाने और आधार संख्या धारकों को इससे सहज लाभ होने का संकेत है।
सरकारी और निजी क्षेत्र की 100 से अधिक संस्थाएं लाभ और सेवाओं की सुचारू आपूर्ति के लिए आधार पर आधारित चेहरा सत्यापन का उपयोग कर रही हैं।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.