scorecardresearch
Thursday, 11 December, 2025
होमदेशअर्थजगतआईपीओ से पहले आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी में 26 निवेशकों ने 4,815 करोड़ रुपये लगाए

आईपीओ से पहले आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी में 26 निवेशकों ने 4,815 करोड़ रुपये लगाए

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) आईसीआईसीआई बैंक की अनुषंगी कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) में 26 घरेलू और विदेशी निवेशकों ने आईपीओ से पहले के वित्तपोषण दौर में 4,815 करोड़ रुपये लगाए हैं।

एएमसी ने एक सार्वजनिक घोषणा में कहा कि इस वित्तपोषण दौर के तहत 2,165 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 22,240,841 इक्विटी शेयरों का निजी नियोजन किया गया।

इस वित्तपोषण में अलग-अलग तरह के निवेशकों ने हिस्सा लिया। इनमें ल्यूनेट कैपिटल, एस्टेट आफ स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला, द रीजेंट्स ऑफ द यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, आईआईएफएल एसेट मैनेजमेंट, सर्व इन्वेस्टमेंट्स, थ्री-पी इंडिया इक्विटी फंड, पीएल अपॉर्चुनिटीज़ फंड-2, 360 वन फंड्स, व्हाइटओक कैपिटल, एचसीएल कैपिटल और दिग्गज निवेशक मनीष चोकानी एवं मधुसूदन केला शामिल थे।

इन संस्थागत और वैयक्तिक निवेशकों के अलावा, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, कोटक लाइफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, बजाज लाइफ, टाटा एआईजी, और गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस जैसी कई बीमा कंपनियों ने भी इसमें शिरकत की।

निवेशकों में केदारा कैपिटल पब्लिक मार्केट्स फंड, टीआईएमएफ होल्डिंग्स, मालाबार इंडिया फंड, और क्लारस कैपिटल वन भी शामिल थे।

बाहरी निवेशकों के साथ, आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपनी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी में दो प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए 2,140 करोड़ रुपये निवेश किए।

इस वित्तपोषण दौर के पूरा होने के साथ कंपनी अब अपने 10,602 करोड़ रुपये के घरेलू सार्वजनिक निर्गम को लाने की तैयारी कर रही है। निर्गम 12 दिसंबर को खुलेगा और 16 दिसंबर को बंद होगा।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने इस निर्गम के लिए 2,061-2,165 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है, जिससे कंपनी का मूल्यांकन लगभग 1.07 लाख करोड़ रुपये (11.86 अरब डॉलर) हो गया है।

कंपनी के शेयर 19 दिसंबर को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होंगे।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments