scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसाल के अंत तक 20 कोयला खदानें चालू होने की उम्मीद

साल के अंत तक 20 कोयला खदानें चालू होने की उम्मीद

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) इस साल के अंत तक 20 कोयला खदानें चालू होने की उम्मीद है। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सूत्र ने कहा कि ये 20 कोयला ब्लॉक तीन से चार वर्षों में 10 करोड़ टन का योगदान देंगे। इनमें सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया के सात ब्लॉक और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) के तीन ब्लॉक शामिल हैं।

घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया का योगदान 80 प्रतिशत से अधिक है।

कोयला और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा था कि देश ने पहली बार 2023-24 में एक अरब टन कोयला और लिग्नाइट उत्पादन का आंकड़ा हासिल कर लिया है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments