scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशअर्थजगततिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सर्दी के मुकाबले गर्मी में 17 प्रतिशत अधिक उड़ानें

तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सर्दी के मुकाबले गर्मी में 17 प्रतिशत अधिक उड़ानें

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 25 मार्च (भाषा) तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इस साल सर्दी के मुकाबले गर्मी में 17 प्रतिशत अधिक साप्ताहिक उड़ानों के संचालन की योजना है।

ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम 31 मार्च से 24 अक्टूबर 2024 तक के लिए है।

हवाई अड्डे ने सोमवार को यहां एक बयान में कहा कि शीतकालीन सत्र में 612 सप्ताहिक एटीएम (हवाई यातायात गतिविधियां) के मुकाबले गर्मी में कुल 716 साप्ताहिक एटीएम की योजना है।

बयान में कहा गया कि इस दौरान मालदीव में हनीमाधू जैसे नए गंतव्य जोड़े जाएंगे। घरेलू क्षेत्र में बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद तथा अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में अबू धाबी, दम्मम, कुवैत, कुआलालंपुर के लिए अतिरिक्त उड़ानें संचालित की जाएंगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments