नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) देश के आठ प्रमुख शहरों में पिछले 30 माह में 1.55 करोड़ वर्ग फुट के पट्टे पर दिए जाने योग्य क्षेत्र के 16 नए शॉपिंग मॉल परिचालन में आए हैं। संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
नाइट फ्रैंक ने मंगलवार को एक वेबिनार में रिपोर्ट ‘‘थिंक इंडिया, थिंक रिटेल 2022-रिइन्वेंटिंग इंडियन शॉपिंग मॉल्स’ जारी की।
रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर, 2019 (कोविड-पूर्व) के समय देश के आठ प्रमुख शहरों…अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, एनसीआर और पुणे में कुल 255 शॉपिंग मॉल में 7.74 करोड़ वर्ग फुट पट्टा योग्य क्षेत्र था।
नाइट फ्रैंक ने कहा कि 2022 के कैलेंडर साल के पहले छह माह में आठ प्रमुख शहरों में 9.29 करोड़ वर्ग फुट पट्टा योग्य क्षेत्र के 271 मॉल परिचालन में थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 30 माह में करीब 1.55 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र और जोड़ा गया है।
नाइट फ्रैंक के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, ‘‘खुदरा रियल एस्टेट एक नए स्तर की परिपक्वता में पहुंच गया है जहां छोटे और निचले ग्रेड के स्थल ग्रेए ए के मॉल के लिए रास्ता दे रहे हैं।’’
भाषा अजय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.