scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतईएसआई योजना के तहत फरवरी में हुए 15.43 लाख नए पंजीकरण

ईएसआई योजना के तहत फरवरी में हुए 15.43 लाख नए पंजीकरण

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) योजना के तहत फरवरी में कुल 15.43 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार, फरवरी 2025 के दौरान ईएसआई योजना के सामाजिक सुरक्षा दायरे में 23,526 नए प्रतिष्ठान लाए गए हैं, जिससे अधिक श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।

ईएसआईसी के अस्थायी पेरोल आंकड़ों से पता चला है कि फरवरी 2025 में 15.43 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए हैं। नए पंजीकरण में 25 वर्ष की आयु तक के 47.7 प्रतिशत या 7.36 लाख कर्मचारी हैं।

बयान में कहा गया कि फरवरी 2025 में 3.35 लाख महिला कर्मचारियों ने ईएसआई योजना में नामांकन कराया है। इसके अलावा 74 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने पंजीकरण कराया, जो समाज के हर वर्ग को इसका लाभ पहुंचाने के लिए ईएसआईसी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

फरवरी 2025 तक ईएसआईसी के कुल सदस्य 2.97 करोड़ थे जो फरवरी 2024 के 2.91 करोड़ से अधिक है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments