नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) देश में जनवरी के अंत तक 14.34 लाख से अधिक कंपनियां सक्रिय थीं और पिछले महीने 12,182 कंपनियां पंजीकृत हुई थीं। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
आंकड़ों के अनुसार, 31 जनवरी तक पंजीकृत कंपनियों की संख्या 22,88,681 थी और इनमें से 7,91,908 कंपनियां बंद हो गईं। वही कुल 52,548 कंपनियां आधिकारिक रिकॉर्ड से हटाए जाने की प्रक्रिया में हैं।
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, 31 जनवरी तक 14,34,848 सक्रिय कंपनियां थीं।
मंत्रालय ने कहा कि इस संख्या में पिछले 18 महीनों के भीतर जोड़ी गई 2,57,337 कंपनियां को भी शामिल किया गया है।
इसके अलावा जनवरी के दौरान कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत 663 एक व्यक्ति वाली कंपनियों (ओपीसी) को पंजीकृत किया गया।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.