नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) से 2024-25 के दौरान निजी क्षेत्र से 12 लाख से अधिक अंशधारक जुड़े। इससे मार्च, 2025 तक कुल अंशधारकों की संख्या 165 लाख से अधिक हो गई है।
पेंशन कोष विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने एक बयान में कहा कि सितंबर, 2024 में विशेष रूप से बच्चों के लिए बनाई गई योजना एनपीएस वात्सल्य में एक लाख से अधिक अंशधारक जुड़े हैं।
इसमें कहा गया है कि एनपीएस और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) दोनों के तहत प्रबंधन अधीन संपत्तियां (एयूएम) 23 प्रतिशत बढ़कर मार्च, 2025 के अंत तक 14.43 लाख करोड़ रुपये हो गईं।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.